आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > पेट्रोल डीजल पे बीजेपी मंत्री अल्फोंस कननथनम ने दिया यह बेतुका बयान

पेट्रोल डीजल पे बीजेपी मंत्री अल्फोंस कननथनम ने दिया यह बेतुका बयान

alphons kannanthanam said that people will not die of starvation due to hike in fuel prices

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने के कारण केंद्र सरकार घिर रही है जिसके कारण केंद्र सरकार के मंत्री केजे अल्फोंस कननथनम ने कहा है कि जो लोग पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं वह भूखे नहीं मर रहे हैं।

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पर टैक्स लगा रही है ताकि इससे गरीब लोगों के लिए योजनाएं शुरू की जा सकें। मीडिया से बात करते हुए अल्फोंस ने कहा,  ‘हम टैक्स लगा रहे हैं ताकि गरीब लोगों की जिंदगी बेहतर हो सके। आज जो पैसे आ रहे हैं उसे हम चुरा नहीं रहे हैं। सरकार ने जो फैसला लिया है उसे सोच-समझकर लिया है।’

बता दें कि पिछले तीन सालों में पेट्रोल और डीजल के दाम ऊंचाई पर हैं। नई नीति के तहत देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम संशोधित होते हैं, अल्फोंस के मुताबिक, ‘पेट्रोल कौन खरीदता है। वैसे लोग जिनके पास कार और बाइक हैं। निश्चित तौर पर वह भूखे नहीं मर रहे हैं। जिनमें इसका भुगतान करने की क्षमता है उन्हें करना ही होगा।’

अल्फोंस ने कहा, ‘हम यहां गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिए हैं। हमारी कोशिश है कि हर गांव में बिजली पहुंचे, घर बने, टॉयलट बने, उन्होंने कहा कि इन सभी कामों के लिए पैसा चाहिए और इसलिए उन लोगों पर टैक्स लगाया जा रहा है जो इसका भार उठा सकते हैं।’

Leave a Reply

Top