आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने एएमयू स्कूलों में किये सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने एएमयू स्कूलों में किये सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम

security and alertness increased in amu schools after murder of 7 year old boy at ryan international school

अलीगढ़: रेयान इंटरनेशनल स्कूल जो कि गुरुग्राम में है वहां पर सात साल के छात्र की हत्या होने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंतजामिया काफी सतर्क हो गई है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर कार्यरत स्टाफ से सतर्कता बरतने को कहा है। वहां पर जो भी सुरक्षा कर्मी तैनात हैं उनको यह निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी अवांछनीय तत्व की निगरानी रखें और किसी भी आपराधिक घटना के होने की संभावना को रोकने का काम करें। पैरेंट्स को भी यह सलाह दी गई है कि वह अपने बच्चों किसी भी अनजान व्यक्ति या अपरिचित वाहन के चालक के साथ बच्चों को स्कूल न भेजें।

एएमयू परिसर एवं चुंगी के आस-पास हो रहे अवैध अतिक्रमणों को लेकर एएमयू इंतजामिया अब सख्ती बरतने के मूड में आ गया है। परिसर क्षेत्र में बाहरी लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर वहां ढाबा, दुकान आदि के अलावा दीवार लगा ली है। ऐसे अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के लिए प्रशासन की मदद से अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Top