आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > योगी सरकार ने मुसलमानों को दिया यह अनमोल तोहफ़ा

योगी सरकार ने मुसलमानों को दिया यह अनमोल तोहफ़ा

up government will give 33.65 cr rs for modernizing madrasa

मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यरत आधुनिक विषयों के शिक्षकों को अतिरिक्त मानदेय दिये जाने के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त के रुप में लगभग 33.65 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।

आपको बता दें कि मंजूर की गई यह धनराशि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को उपलब्ध करा दी गई है। इस संबंध में विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, डॉ. पिंकी जोवल की ओर से यह शासनादेश जारी किया गया है।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानदेय के रुप में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली अतिरिक्त धनराशि संबंधित शिक्षक के व्यक्तिगत बैंक खाते में अंतरित की जायेगी।

यह धनराशि केवल उन्हीं मदरसों में कार्यरत आधुनिक विषयों के शिक्षकों को दी जायेगी, जो कि भारत सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत आते हैं तथा पूर्व में भारत सरकार द्वारा मदरसे में कार्यरत आधुनिक विषयों के शिक्षकों को मानदेय का भुगतान किया गया है। उल्लेखनीय है कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है।

Leave a Reply

Top