AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अखिलेश सरकार देगी ग़रीब बच्चो को पांच हज़ार रूपए सलाना

लखनऊ: अखिलेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए गरीब बच्चों को सालाना 5000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया है। यह पैसे उनकी पाठ्यपुस्तकें, अभ्यास पुस्तिकाएं व यूनीफॉर्म खरीदने में खर्च किये जायेंगे।

सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के निजी स्कूलों में प्रवेश पाने वाले 16,000 गरीब बच्चों को मिलेगा और इससे उनके अभिभावक भी राहत महसूस करेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह धनराशि संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी जो कि इसे सीधे छात्र-छात्रा या उनके अभिभावकों द्वारा खोले गए बैंक खाते में भेजेंगे। इस फैसले से सरकार पर आठ करोड़ का अतिरिक्त व्ययभार आएगा जिसका इंतजाम सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के बजट में किया था।

परिषदीय और राज्य सरकार द्वारा सहायताप्राप्त विद्यालयों में पढऩे वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सरकार प्रत्येक शैक्षिक सत्र में पाठ्यपुस्तकें, अभ्यास पुस्तिकाएं और दो सेट यूनीफॉर्म मुफ्त देती है। सरकार की मंशा है कि शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब बच्चों को भी सभी सुविधाएं मिल सकें। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12(1)(सी) में प्रावधान है कि निजी स्कूलों को पहली कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों पर दुर्लभ और अलाभित समूहों के बच्चों को प्रवेश देना होगा। अधिनियम की इस धारा के तहत प्रदेश में तकरीबन 16,000 गरीब बच्चे निजी स्कूलों में दाखिला पाकर पढ़ रहे हैं। गरीब बच्चों को दाखिला देने वाले निजी स्कूलों को सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए प्रति बच्चा 450 रुपये प्रति माह की दर से अनुदान देती है। यदि बच्चे की पढ़ाई पर आने वाला खर्च 450 रुपये से कम होगा तो स्कूल को वास्तविक खर्च के भुगतान की व्यवस्था है। गरीब बच्चों की शुल्क तो सर्कार अदा कर देती है। लेकिन अभिवाहक परेशान रहता है वो स्कूल के हिसाब से कॉपियों और यूनीफॉर्म की व्यवस्था नहीं कर पाता। ऐसे ही अभिभावकों की परेशानी दूर करने के लिए सरकार ने यह फैलसा किया है ।