आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अच्छे दिन तो मिले नहीं, नौकरी से हाथ धोना पड़ा

अच्छे दिन तो मिले नहीं, नौकरी से हाथ धोना पड़ा

नई दिल्ली: पहले कपिल शर्मा ने ट्विटर पर अच्छे दिनों पर सवाल उठाया, फिर नितिन गडकरी ने अच्छे दिनों को भाजपा के गली की हड्डी बताया और अब एक न्यूज़ एंकर ने सवाल उठाया है।

पंजाब के पत्रकार शिव इन्दर सिंह जो दो साल से रेडियो रेड (93.1) एफएम में काम कर रहे है को अच्छे दिनों पर सवाल उठाना बहुत भारी पड़ा। इन सवालों से उनको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने अपनी खबरों में मोदी सरकार की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री के “अच्छे दिनों” वाले वादे पर सवाल उठाये थे। आपको बता दे की शिव इन्दर सिंह पिछले 15 सालो से स्वतंत्र पत्रकार के रुप में काम कर रहे है। उनके विदेश के कुछ रेडियो स्‍टेशनों के साथ भी अनुबंध थे। सोमवार से गुरुवार रोजाना शाम को वो कनाडा के रेड एफएम के लिए समाचार बुलेटिन में भारत के समाचार अद्यतन करना और टिप्पणी देने का काम करते आ रहे थे।

दरअसल कुछ महीनो से शाम के शो के मेज़बान विजय वैभव सैनी उन्हें भारत सरकार की नीतियों के विरोध में टिप्पणी करने पर शर्मिंदा कर रहे थे। जिसके बाद दोनों के बिच काफी बहस भी हुई और अचनाक उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

Top