AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अलीगढ़: विधायक के ‘बाबरी मंडी प्रकरण’ बयान से माहौल गरमाया, पुलिस ने आरोपी को लेकर पूछताछ भी की

अलीगढ़: शहर के बाबरी मंडी मोहल्ले में हुए कांड को लेकर अलीगढ़ कोल विधायक हाजी जमीरउल्लाह के बयान से माहौल में फिर से गर्मी आ गयी है। जबकि विधायक का कहना है कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है। उनके बयान को लेकर पुलिस ने उनसे फ़ोन पे आरोपी के बारे में भी बात की।

बयान के विरोध में भाजपा एवं हिंदूवादी संगठनों की विधायक को लेकर तेवर कड़े हो गए हैं। विधायक ने पुलिस पर दबिश के दौरान महिलाओं से अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। उन्हाेंने एसओ सासनी गेट को हटाने की भी मांग को लेकर एसपी देहात व जिलाधिकारी से भी मुलाकात की। दोनों उच्चाधिकारियाें ने उन्हें जांच के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

विधायक जमीरउल्लाह ने शनिवार को मीडिया को बयान दिया था कि बाबरी मंडी प्रकरण का चौथा आरोपी उनके घर में है। इसके अलावा पुलिस को चुनौती दी थी कि यदि हिमाकत है तो उसे गिरफ्तार करके दिखाए। इस बयान पर रविवार को भाजपा एवं हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया।

जबकि दूसरी तरफ बयान को चुनौती माने हुए एसओ सासनी गेट विनोद यादव दोपहर में दलबल के साथ आरोपी जुबैर के घर बाबरी मंडी पहुंच गए। इस दौरान एसओ महिला थाना पूनम जादौन ने घर की तलाशी ली तथा माइक से परिजनों व इलाके के लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर आरोपी जल्द हाजिर नहीं हुआ तो उसके घर की कुर्की की जाएगी।

घटनास्थल से एसओ ने विधायक जमीरउल्लाह से आरोपी केे बारे में फोन पर बात भी की। यह भी कहा गया कि यदि वह उनके पास है तो वह उसे लेने आ रहे हैं। इसके जवाब में विधायक ने खुद को शहर से बाहर बताते हुए मीडिया पर उनके बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। हालांकि कुछ देर बाद विधायक ने एसओ को फोन कर बताया कि वह आ गए हैं। मगर आरोपी उनके पास नहीं है। इसके अलावा विधायक एसपी देहात से भी मिले।