AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

कैंसर के कारण हुआ एएमयू के एलएलएम के छात्र का इंतेक़ाल

अलीगढ: अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्र, शोएब अहमद, का इंतेक़ाल हो गया है. शोएब अहमद जो की पिछले दो साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे, साथ ही इनका एम्स (AIIMS) में इलाज़ भी चल रहा था.

शोएब एएमयू में LLM के छात्र थे और आफताब हॉल के मैकडोनल हॉस्टल के कमरा नंबर 44 में रहा करते थे. बताया गया है कि शोएब एक बहुत अच्छे छात्र थे और साथ ही बहुत अच्छे  मिजाज़ के भी थे. शोएब सिद्धार्त नगर के क़स्बा डुमरिया गंज में गांव भुईगहवा के रहने वाले थे. शोएब ने एएमयू से दीनयात कि डिग्री भी हासिल कर राखी थी. शोएब के इंतेक़ाल से यूनिवर्सिटी के छात्रों में दुख का माहौल है.

अल्लाह से दुआ है कि शोएब की मग़फ़िरत फरमाये, और इनके घर वालो को सब्र ए जमील दे. आमीन