आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > कोर्ट: ईडी की अर्ज़ी पर माल्या हुए भगोड़े साबित

कोर्ट: ईडी की अर्ज़ी पर माल्या हुए भगोड़े साबित

नई दिल्ली:  बैंकों का हजारों करोड़ रुपये कर्ज लेकर विदेश में जा बसे शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर विशेष अदालत ने माल्या के खिलाफ ये कार्रवाई की।

इससे पहले शनिवार को ईडी ने माल्या की 1411 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी। ईडी का तर्क था कि बार-बार समन देने के बावजूद माल्या पेश नहीं हुए। हाल ही में ईडी ने इंटरपोल से भी माल्या के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। हालांकि सबूतों की कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका। गौरतलब है कि माल्या पर बैंकों का 7 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और उस पर लगा ब्याज बकाया है। सूत्रों की मानें तो ईडी ने माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के लिए वित्त मंत्रालय को भी चिट्ठी लिखी है। कोर्ट के भगोड़ा घोषित हो जाने के बाद अब इंटरपोल के जरिए भी माल्या पर कार्रवाई के रास्ते खुल गए हैं जो आने वाले दिनों में किंगफिशर के इस कर्ताधर्ता की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं।

Top