AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जानिए मोदी जी की विदेश यात्राए और उन पर हुए खर्च!

नरेंद्र मोदी एकलौते ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो अभी तक भारतीय प्रधानमंत्रियों में सबसे ज़्यादा विदेश यात्रायें कर चुके हैं. जबकि पिछले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने पूरे कार्यकाल (10 साल) में 37 देशो की यात्रायें की थी. जबकि मोदी जी की बात की जाये तो यह अभी 2 साल के कार्यकाल में ही 42 देश घूम चुके है. जिसमे की अमेरिका चार बार जा चुके हैं. उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, जर्मनी, कनाडा, बेल्जियम, ईरान, पकिस्तान आदि देशो की यात्रा एक बार की हैं.

मोदी जी की फ्रांस की यात्रा का खर्च लगभग 32 करोड़ रुपए, ऑस्ट्रेलिया जाने का खर्च 22 करोड़, ब्राज़ील का 20 करोड़ था. दिसम्बर 2014 से 2015 तक एयर इंडिया ने मोदी जी की यात्राओ के लिए 120 करोड़ का बिल बनाकर दिया था.

साथ ही आपको यह भी बता दिया जाये कि मोदी जी का एक सूट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी आ चुका है, जो तक़रीबन पांच करोड़ के आस पास बिका था. यह सूट मोदी जी ने तब पहना था, जब ओबामा भारत के दौरे पर आये थे. इस सूट बिक्री पर राहुल गाँधी ने एक बयान भी दिया था. उन्होंने कहा था कि मोदी जी अगर अपने काम की वजह से गिनीज बुक में नाम दर्ज कराते तो और भी अच्छा होता.