आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > जानिए ‘सुल्तान’ ने की अब तक कितनी कमाई, तोड़े कितने रिकार्ड्स

जानिए ‘सुल्तान’ ने की अब तक कितनी कमाई, तोड़े कितने रिकार्ड्स

मुंबई: दबंग खान, सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई की है कि कमाई के कई रिकॉर्ड टूट गए हैं. सलमान की इस फिल्म ने भारत में पांच दिनों में कुल 180.36 करोड़ की कमाई कर ली है. आगे जानें, सलमान की फिल्म ने बनाए कौन-

इस फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़, दूसरे दिन 37.30 करोड़, तीसरे दिन 31.50 करोड़ चौथे दिन 37.10 करोड़ और पांचवे दिन तकरीबन 38 करोड़ की कमाई की है. अगर बात की जाए ‘सुल्तान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो फिल्म ने महज पांच दिनों में तकरीबन 320 करोड़ की कमाई कर ली है.
अब तक वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान की ‘पीके’ है. पीके ने वर्ल्डवाइड 792 करोड़ का कारोबार किया था.
लिस्ट में दूसरा नंबर सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की है. ‘बजरंगी भाईजान’ ने 626 करोड़ का बिजनेस किया था. जिस रफ्तार से ‘सुल्तान’ कमाई कर रही है ऐसा लग रहा है कि जल्द ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ देगी.

आपको यह भी बता दें कि शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने 105 करोड़ की कमाई की और कुल 6 रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. आगे स्लाइ्डस में उनके बारे में जानें…

1. ये फिल्म सलमान खान की ऐसी पहली बड़ी फिल्म बन गई है जिसने तीन दिनों में 105 करोड़ की कमाई कर ली है. इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान’ ने तीन दिनों में 102 करोड़ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने तीन दिनों में 101 करोड़ की कमाई की थी.

2. इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है. 2016 की बात करें तो ‘सुल्तान’ से पहले ‘एयरलिफ्ट’ के नाम तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड था जिसने तीन दिन में 83.50 करोड़ कमाए थे.

3. 2016 में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3’ इस क्लब में शामिल हैं. और अब ‘सुल्तान’ ने तीन दिन में ही ये आंकडा़ पार कर लिया है.

4. ये सलमान खान 10वीं ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. इससे पहले दबंग (2010), रेडी (2011), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), दबंग 2 (2012), जय हो (2014), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015), प्रेम रतन धन पायो (2016), सुल्तान (2016).

5. सलमान की अब तक दो फिल्में बुधवार को रिलीज हुई हैं. एक तो ‘सुल्तान’ है और दूसरी ‘एक था टाइगर’. इस कैटगरी में भी सुल्तान नंबर वन पर काबिज हो गई है. बता दें कि ‘एक था टाइगर’ फिल्म पांच दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुए थी.

6. स्पोर्टस पर बनने वाली फिल्मों की बात की जाए तो ये फिल्म भी उस लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज हो गई है. स्पोर्ट्स पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ ने पहले तीन दिनों में 52.44 करोड़ की कमाई की थी. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरी कॉम’ ने भी शुरूआती दिन दिनों में करीब 12.7 करोड़ की कमाई की थी.

आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है. एबीपी न्यूज़ के मुताबिक ‘सुल्तान’ सलमान ख़ान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है. इसमें उनके अभिनय, उनकी ट्रेनिंग, उनके शानदार फाइट सीन्स में उनकी मेहनत साफ़ झलकती है. इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने साढ़े तीन स्टार दिए हैं.

Top