AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

‘टचिस्ट योग गुरु’ के ख़िताब से नवाज़े जा चुके स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट योग सीखने के तरीको से आये सुर्खियों में

लंदन: आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको एक ऐसे बाबा के बारे में देंगे, जो अपने योग सिखाने के अंदाज़ को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। इस योग गुरु का नाम है स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट, जो योग नहीं ‘हॉट योग’सिखाते हैं।

स्टीवर्ट लंदन में लोगों को योग सिखाते हैं, जिनकी उम्र 53 साल है। इन्हें ‘टचिस्ट योग गुरु’ का खिताब भी मिला है। ये खिताब इन्हें अपने योग सिखाने के तरीके के कारण मिला है।आइये आपको बताते हैं कि इन्हें ऐसा विवादित खिताब आखिर क्यों मिला। असल में स्टीवर्ट साल में सिर्फ एक बार समुद्र के पानी से नहाते हैं। उनके शरीर लगातार बदबू आती रहती है।

लेकिन इस बात को लेकर स्टीवर्ट का कहना है कि ‘भले ही उनके शरीर से बदबू आती है, पर फिर भी लोग उनसे योग सीखते हैं। क्योंकि उनमें एक आकर्षण है, जो लोगों को उनकी ओर खींच लाता है।’ इसके अलावा वे लोगों पर हावी होकर और उनसे सटकर योग प्रक्रियाएं सिखाते हैं, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएँगे। लेकिन फिर भी लोग उनसे योग सीखने आते हैं। स्टीवर्ट के योग क्लासेस लंदन में फेमस है, साथ ही वे अपने इस योग के तरीके को लेकर हमेशा खबरों में छाए रहते हैं।