आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > ढाका हमले के बाद भारत हो सकता है निशाना, पश्चिमी बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट

ढाका हमले के बाद भारत हो सकता है निशाना, पश्चिमी बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट

नई दिल्ली: ढाका में शुक्रवार की रात को हुए आतंकवादी हमले के बाद पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है| राज्य पुलिस के साथ बीएसएफ को सतर्क कर दिया है| बता दें कि ख़ुफ़िया इनपुट मिलने के बाद बीएसएफ ने भारत से सटी बांग्लादेश की पूरी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है |

इतना ही नहीं बीएसएफ भारत और पाकिस्तान स्थित सभी गाँवों में जबरदस्त तलाशी अभियान चला दिया है | भारत और बांग्लादेश के अधिकारी एक साथ कई दौरों की बातचीत भी कर रहे है | बांग्लादेश से सटी भारतीय सीमा के जिलों के के पुलिस प्रमुखों ने बीएसएफ के कई अधिकारीयों के साथ मीटिंग करके हालात से निपटने का काम बहुत तेजी से शुरू कर दिया है |

सुरक्षा अधिकारियों और ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारियों का मानना है कि ढाका के रेस्टोरेंट में हमले के बाद आतंकी भारत में भी इस तर्ज पर हमला करने की फिराक में हो सकते है | ऐसे में अधिकारियों का यह भी मानना है कि आतंकी भारत में बांग्लादेश के रास्ते से ही घुस सकते है और आतंकी हमलों को अंजाम दे सकते है | ख़ुफ़िया इनपुट मिलने के तुरंत बाद ही बीएसएफ ने सम्बंधित सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है | हालांकि फिलहाल ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा रहा है कि ढाका में हमला आईएसआईएस के आतंकियों ने ही किया है, लेकिन जानकार ये जरूर मान रहे हैं कि बांग्लादेश के स्थानीय आतंकी संगठनों की आईएसआईएस से सांठगांठ हो सकती है और यही खतरा भारत के लिए चिंता का सबब हो सकता है |

Top