AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

दारुल उलूम खुले तौर पर जाकिर नाइक के समर्थन में उतरा: मौलाना अब्दुल खालिक

लखनऊ: दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने कहा पूर्व में दिए गए फतवे को हथियार न बनाया जाय। उनका कहना है की नाइक के साथ हमारे मसलकी इख्तिलाफ कल भी थे और आज भी हैं।

दारुल उलूम खुले तौर पर इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक के समर्थन में उतर आया है। लेकिन वे पूरी दुनिया में इस्लामिक स्कालर के तौर पर पहचाने जाते हैं। उनके खिलाफ सरकार और मीडिया जिस तरह हंगामा बरपा रहा है, हम उसकी मुखालफत करते हैं। उन्होंने कहा देश के मुसलमानों को न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। इसलिए जाकिर के बारे में कोई राय कायम करने से पहले निष्पक्ष जाच होनी चाहिए।