AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

देखे वीडियो: सलवार सूट पहनी युवती ने द ग्रेट खली की रैसलर का किया बुरा हाल

जालंधरः डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई के रिंग में दलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली ने जो शिखर छुआ है उसने भारत को एक अलग पहचान दी है। द ग्रेट खली का नाम दुनियाभर के फैंस की जबान पर है और अब वह देश में सैकड़ों महाबली पैदा करने के काम में लग गए हैं। उन्हाेंने जालंधर में सी.डब्ल्यू.ई यानि continental Wrestling Entertainment (CWE) नाम से अपनी एकेडमी शुरु की है, जहां देश भर के कई युवक-युवतियां फ्री स्टील कुश्ती के दांव-पेच सीख रहे हैं।

खली के ट्रेनिंग स्कूल ने अभी तक तीन इंवेंट किए, जिनमें से एक फुटेज फेसबुक पर काफी वायरल हाे रही है। इस फुटेज में एक प्राेफेशन महिला रैसलर भीड़ काे अाेपन चैलेंज करती नजर अा रही है कि तभी सलवार-सूट पहने एक महिला उस रैसलर के चैलेंज काे स्वीकार करते हुए सूट में ही रिंग में उतर अाती है। पहले ताे वह हंसी-मजाक में इस बात काे लेती है।लेकिन तभी रैसलर महिला को जाेर से मारते हुए धकेल देती है। इस पर जाेश में सूट पहनी महिला रैसलर पर एेसा दांव मारती है कि वह उठ ना पाए। बीच में अन्य रैसलर अाकर महिला काे रैसलर के पास से हटाते है, परंतु रैसलर फिर तैश में अागे बढ़ती है, जिससे सूट पहनी महिला अागे बढ़कर फिर उसे ढेर कर देती है।