AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

धूम 4 फिल्म को लेकर सलमान ने किया बड़ा खुलासा

मुंबई: सलमान के जो फैन्स उन्हें ‘धूम 4’ में देखने के लिए बेकरार थे उनके लिए एक बुरी खबर हैं. दरअसल बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबरें आ रही थी कि हिट फिल्म ‘धूम’ की अगली सीरीज में सलमान खान विलेन के रोल में नजर आएंगे. लेकिन अब सलमान ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि मुझे तो इस फिल्म के लिए अब तक अप्रोच भी नहीं किया गया है. मुझे नहीं बता कि ये खबरें कहां से आनी शुरू हुईं. जब सलमान से पूछा गया कि यदि उन्हें धूम 4 ऑफर होती है तो क्या वे नेगेटिव रोल करेंगे. इस पर सलमान ने कहा कि यदि फिल्म में पूर्व के तीनों कलाकार हों तो शायद वे यह फिल्म कर ले. दरअसल बहुत दिनों से ऐसी खबरें थीं कि सलमान ‘धूम 4’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे और उनके अपोजिट वाणी कपूर को साइन किया गया है. वहीं, फिल्म में अभिषेक की जगह रणवीर सिंह लेंगे.