आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > नमाज़ और नौकरी में से एक को चुनो, कहा चाहिए नमाज़

नमाज़ और नौकरी में से एक को चुनो, कहा चाहिए नमाज़

अमेरिका, वाशिंगटन: अमेरिका में एक गोश्त पैकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 200 मुसलमानो को जॉब से सिर्फ इसलिए निकल दिया क्यूंकि वो काम करने की जगह पर नमाज़ पढ़ते थे. जब उनसे नमाज़ और नौकरी में से किसे एक को चुनने को कहा गया तो उन्होंने नमाज़ को चुना और नौकरी छोड़ दी. इस अमेरिकन कंपनी का नाम ‘cargil meat solution’ है.

ज़्यादातर काम करने वाले सोमालियाई है और फोर्ट मॉर्गन कोलराडो में में स्थित इस कंपनी से इसके मुलाजिमो ने शिकायत की. टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक कंपनी ने 2009 में एक रिलेक्सेशन रूम बनाया था, जहां पर मुस्लिम मुलाजिम नमाज़ अदा कर सके. लेकिन इन लोगो का कहना है कि कंपनी ने अपनी पालिसी बदल दी है. कौंसिल के तर्जुमान जिलानी ने मीडिया से कहा, “ये लोग अच्छ काम करते है और कोई दूसरी वजह नहीं है. इनको लगा कि नमाज़ छोड़ने से अच्छ नौकरी को छोड़ देना है.” इससे पहले कम्पनी उनको अलग अलग टाइम पर नमाज़ पड़ने के लिए 5 से 10 मिनट का टाइम देती थी, लेकिन अब कंपनी ने कह दिया है अगर नाम नमाज़ पड़नी है तो घर जाये.

Top