AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

पहले बनी थी नन अब फिर से आई बोल्ड रूप में सोफिया, देखिये तस्वीरें

मुंबई: नन बनकर खुद को गाया मदर बताने वाली बोल्ड एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम सोफिया हयात एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों नन के अवतार से U-turn लेने की वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर क्रिटिसाइज कर रहे थे। यहां तक कि बोल्ड फोटो शेयर करने पर राखी सावंत ने भी उनसे पूछा लिया था कि क्या वे अब भी नन हैं?

सोशल मीडिया पर बदले अवतार को लेकर क्रिटिसाइज की जा रहीं सोफिया हयात ने एक पोस्ट के जरिए फैन्स को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, “जो भी मुझे बॉडी दिखाने के लिए क्रिटिसाइज कर रहा है। उसे बता दूं कि मैंने इस वक्त रामदेव बाबा से ज्यादा कपड़े पहन रखे हैं।” बता दें, शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने सफेद रंग के बार्थ टॉवर पहनकर फोटो शेयर की। योग आसन में बैठी नजर आ रहीं सोफिया की इस फोटो में उनका क्लीवेज और लोवर-बॉडी पोर्शन साफ दिखाई दे रहा था।

इसी साल मई में किया था नन बनने का ऐलान…
सोफिया ने इसी साल मई में खुलासा किया था कि वे नन बन गई हैं। उन्होंने अपना सिलिकन ब्रेस्ट भी रिमूव करवाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वे रातोंरात नन नहीं बनी हैं, बल्कि रिलेशनशिप में प्रताड़ित होने के कारण आखिर में उन्होंने ऐसा कदम उठाया। बकौल सोफिया, ”जिंदगी में डरे होने के कारण मेरे अंदर ये बदलाव आया। दो साल पहले ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी। मैं जिस रिश्ते में थी, वहां बहुत परेशान थी। एक बार तो मैंने खुद को मार डालने की कोशिश की। इसके बाद मुझे लगा कि मैं तो एकदम मर चुकी हूं और फिर से मुझे नई जिंदगी मिली। जब मुझे होश आया तो मुझे लगा कि ये जिंदगी मुझे केवल गॉड ने दी है। अब यह उनका गिफ्ट है।”

नन बनकर सोफिया को सफेद कपड़ों में देखा गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनका वही पुराना बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर दिखा। पिछले दिनों सेक्सी ड्रेसेस के साथ-साथ उन्होंने सिर्फ ब्रा पहनकर फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए थे।