आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बीजेपी उम्मीदवार, एस श्रीसंत केरल के विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे

बीजेपी उम्मीदवार, एस श्रीसंत केरल के विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे

नयी दिल्‍ली : केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे श्रीसंत को कांग्रेस के वीएस शिवकुमार से करारी हार का सामना करना पड़ा. पहली बार चुनाव लड़ रहे श्रीसंत अपनी सीट से तीसरे नंबर पर रहे. श्रीसंत को कुल 34764 वोट मिले, जबकी कांग्रेस के उम्‍मीदवार शिवकुमार को 46474वोट मिले. दूसरे नंबर पर स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार एंटोनी राजू को 35569 वोट मिले.

ज्ञात हो आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप के चलते श्रीसंत का क्रिकेट कैरियर प्रभावित हुआ और उनपर बीसीसीआई ने लाइफ टाइम बैन लगा दिया. हालांकि कोर्ट ने श्रीसंत को क्‍लीन चिट दे दिया, लेकिन बीसीसीआई ने उनपर लाइफ टाइम बैन नहीं हटाया. कुछ दिनों पहले ही चुनाव से पहले श्रीसंत भाजपा में शामिल हुए और  तिरुवनंतपुरम सीट से पहली बार चुनाव में अपनी भाग्‍य आजमायी, लेकिन भाग्‍य ने सियासी पिच पर भी श्रीसंत का साथ नहीं दिया और उनकी करारी हार हुई. हालांकि हार के बाद श्रीसंत ने टि्वटर पर अपने समर्थकों को उनके सम्‍मान और प्‍यार के लिए धन्‍यवाद कहा है. उन्‍होंने कहा, कि वो आगे भी लोगों की सेवा करते रहेंगे. इधर पश्चिम बंगाल में भी पूर्व भारतीय दिग्‍गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने ममता बनर्जी की पार्टी से दूसरी बार अपना भाग्‍य आजमाया, लेकिन इस बार भी उन्‍हें सफलता नहीं मिली और सिलिगुडी सीट से उनको करारी हार का सामना करना पड़ा. भूटिया को कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी के अशोक भटाचार्या ने 14072 वोट के अंतर से हरा दिया. भूटिया को कुल 63982 वोट मिले.

Leave a Reply

Top