आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बीजेपी ने कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा को आड़े हाथो लिया

बीजेपी ने कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा को आड़े हाथो लिया

नई दिल्ली: बीमसी में कथित तौर पर घूस मांगे जाने की शिकायत प्रधानमंत्री मोदी ट्ववीट कर शिकायत करने वाले कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा को बीजेपी ने आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कपिल शर्मा सालाना 15 करोड़ रुपए टैक्स के रुप में चुका देते हैं फिर भी वो पीएम मोदी से पूछ रहे है कि क्या यहीं है अच्छे दिन? कपिल शर्मा को मोदी जी पर विश्वास रखना चाहिए।

मनोज तिवारी ने कहा कि आजकल हर छोटी से छोटी बात पर पीएम मोदी को दोषी ठहराने का फैशन चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा दोषी का नाम बताएं, हम 24 घंटे के अंदर इस मामले की जांच करा दोषी को सजा दिलाएंगे। लेकिन, अगर उनका इरादा बीजेपी, और पीएम मोदी को बदनाम करने का है तो कुछ नहीं किया जा सकता। वहीं बीजेपी नेता राम कदम ने कपिल शर्मा के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि कपिल शर्मा के जब यह वारदात घटी तो उन्हें तुरंत इस मामले की संबंधित अधिकारियों से शिकायत करना चाहिए था कि न कि उसे लेकर सोशल मीडिया पर जाना चाहिए था। राम कदम ने कहा कि बीमसी को मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करना चाहिए।

Top