आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > मानवता: राजस्थान के गाँवो में हिन्दू और मुस्लिम भाई मिलकर रख रहे हैं रोज़े

मानवता: राजस्थान के गाँवो में हिन्दू और मुस्लिम भाई मिलकर रख रहे हैं रोज़े

राजस्थान: रमजान के पाक और मुबारक महीने में राजस्थान के जैसलमेर और बाडमेंर जिलों के कई गावों में हिन्दू और मुस्लिम भाई मिलकर रोज़े रख रहे है.  ये गांव  ऐसे हैं जहां हिन्दुओ के साथ मुसलमान दिवाली मानते है भजन गाते है और गणेश उत्सव में भी शामिल होते है.

जी हा यहाँ दोनों समुदाय इस कदर घुल मिल गए है कि इनको अब कोई भी महज़ पहनावे, बोली या खान पान के आधार पर इनमे हिन्दू मुस्लिम का भेद भाव नहीं कर सकता. जी हाँ यह सब बाते तो आप को साफ़ कर दी कि राजस्थान के हिन्दू और मुस्लिम सब एक साथ मिल झूलकर रहते है लेकिन इन सब बातो के बीच एक बात यह भी है कि यहाँ के कई हिन्दू मुस्लिमो के साथ दिन की पांच वक़्त की नमाज़ में भी शामिल होते है. यह सब कब से और कैसे शुरू हुआ यह कोई नहीं जनता। सब जानते है तो सिर्फ यही की यहाँ पर हिन्दू मुस्लिम सब आपस में मिलकर रहते है.

Top