AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

यूएन में बोलीं सुषमा स्वराज, पाकिस्तान ने दोस्ती के बदले उड़ी, पठानकोट में हमले किए

सुषमा स्वराज विदेश में जा के गरजि। उन्होंने कहा की कुछ देश आतंकवाद पालने का शौक रखते हैं। दुनिया के सबसे बड़े मंच संयुक्त राष्ट्र में सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आईना दिखाया। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 193 देशों के सामने कहा कि कुछ देश आतंकवाद पालने का शौक रखते हैं। हिंदी में दिए भाषण में सुषमा ने कई सारीअहम बातें कीं। उन्होंने शुरुआत में मानवता, शांति और गरीबी पर अपनी बात कही और बाद में आतंकवाद पर  पाकिस्तानियो को घेरा। 21 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के भाषण पर सुषमा ने पलटवार करते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के हों, वो दूसरे के घर पत्थर नहीं फेंकते।
 

सुषमा स्वराज ने कहा, ‘हमने शर्तों के आधार पर नहीं, मित्रता के आधार पर मसले सुलझाने की पहल की थी। कभी ईद की शुभकामनाएं… कभी क्रिकेट की शुभकामनाएं… कभी स्वास्थ्य का कुशल-क्षेम… हमने दो बरस में मित्रता का वो पैमाना खड़ा किया जो पहले कभी नहीं था। हमें मिला क्या बदले में? पठानकोट, उड़ी, बहादुर अली? मैं पूछना चाहती हूं- हम शर्तें लगा रहे हैं या आप दूसरी नीयत दिखा रहे हैं?’

सुषमा ने कहा, ‘जिस किसी ने भी हिंसक विचारधारा के बीज बोए हैं, उनका बुरा नतीजा हुआ है। मेरा या पराया कहकर, हम जंग को नहीं जीत पाएंगे। आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना चाहते हैं तो एक ही तरीका है कि मतभेद भुलाकर एकजुट हों। पुराने समीकरण तोड़ने होंगे। पसंद-नापसंद को भूलना होगा।’