AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

रनबीर कपूर: हम एक मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं


मुंबई:
 अभिनेता रनबीर कपूर की आने वाली नई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर वह काफी भाउक है। जिसके निर्देशक करण जौहर है। इस फिल्म में रनबीर के सात पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी हैं।
रनबीर कपूर ने देश के युवाओं से विनती करते हुए कहा है की वो अपने चारों ओर होने वाली हिंसा से प्रभावित ना हो और किसी भी प्रकार की कड़वाहट से दूर रहने की उम्मीद की है.

रनबीर ने कहा, ‘‘मैं किसी वक्ता की तरह उपदेश नहीं देना चाहता, लेकिन हम लोग एक कठिन समय से गुजर रहे हैं । मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग किसी भी प्रकार की कड़वाहट और हिंसा हमारी दुनिया में चारों ओर फैली नकारात्मकता से दूर होंगे.’’ रनबीर कपूर की अगली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ उरी आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से पाकिस्तान के कलाकारों को प्रतिंबधित करने की मांग के कारण मुश्किल में फंसती नजर आ रही है.

करण जौहर के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी काम कर रहे हैं। जौहर ने इससे पहले कहा था कि सीमा पार के कलाकारों को प्रतिबंधित करना दोनों देशों के बीच तनाव खत्म करने का उपाय नहीं है. हालांकि रनबीर ने इस मुद्दे पर सीधे कोई टिप्पणी करने से परहेज किया और प्रशंसकों से सज्जन बने रहने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप लोगों से चाहता हूं कि अच्छे, सज्जन, सौम्य और खूबसूरत बने रहिये. क्योंकि दुनिया वाले सोच सकते हैं कि यह रहने के लिए एक घटिया जगह है. क्या यह ठीक रहेगा. आप लोग हमारी ताकत हो और यह ताकत हमेशा आप लोगों के साथ रहेगी. ’’ ‘बांबे वैलवेट’ के अभिनेता कल रात यहां ‘क्लोज अप फर्स्ट मूव’ की एक पार्टी में पत्रकारों से बात कर रहे थें.

अभिनेता ने प्यार और एकता को फैलाने के लिए अपने प्रशंसकों से एक दूसरे का आलिंगन करने को कहा.

अभिनेता ने यहां फिल्म का एक नया गाना ‘चन्ना मेरेया’ भी गाया और उसकी धुन पर नाचे भी. उनकी इस नयी फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं.