AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

विडियो: माशाअल्लाह, दोनों पैरो से मजबूर इस हाजी का जज़्बा देखिये

दुनिया में सबसे खुश किस्मत वो लोग होते है जिन्हें अल्लाह के घर का दीदार नसीब होता है. अगर अल्लाह के हुज़ूर में हाज़री हो जाये हर एक के लिये खुशकिस्मती की बात है।

आपको बतादे कि ऐसा ही एक मामला सामने आया. एक विकलाँग हाजी जो अपने पैरो पर तवाफ़ नही कर सकता का वीडियो सोशल मीडिया से मिला है। जिसको देख कर दिल भर आया कैसी हिम्मत और हौसले के साथ अपने हाथो के बल बैतुल्लाह में तवाफ़ करते हुए।