AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

विश्व में पहली बार किसी मुस्लिम महिला ने दिया मस्जिद का नक्शा

इस्तांबुल: विश्व में पहली बार किसी मुस्लिम महिला ने दिया मस्जिद को आकार. इस्तांबुल की सकीरिन मस्जिद जो साल 2009 में नमाज़ियों के लिए शुरू की गयी थी. इस्तांबुल की यह मस्जिद विश्व की दूसरी मस्जिदों से अलग हैं.

यह दुनिया की पहली ऐसी मस्जिद हैं जिसको किसी मुस्लिम महिला ने डिजाईन किया हैं. तुर्की की रहने वाली ज़यनेप फ़दिलिओग्लु तुर्की की मशहूर आर्किटेक्ट है जिन्होंने सकीरिन मस्जिद को डिजाईन किया हैं. मस्जिद के कंस्ट्रक्शन के समय उन्होंने इतिहासकारों और इस्लामिक जानकारों से भी मश्वरा किया था. ताकि मस्जिद को परम्परिक और एतिहासिक रूप से बनाया जा सके.