AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सलाम: 19 साल से दे रही हैं सेना के जवानों को ट्रेनिंग

आज हम आप को ऐसी ही एक देश भक्त और देश की सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाली बेटी से आप को मिलवाते है। देश की इस बेटी का नाम सीमा राव हैं। सीमा राव भारत की पहली महिला कमांडो ट्रेनर हैं। वे पिछले 19 सालों से भारतीय सेना के जवानों को ट्रेनिंग दे रही हैं।

सीमा राव इंडियन आर्मी के कमांडोज को ट्रेनिंग दे रहीं सीमा राव इंडियन पैरा स्पेशल फोर्सेस, कमांडो विंग, विभिन्न अकादमियों, नेवी मारकोस मरीन कमांडो, एनएसजी, वायु सेना गरुड़, और पुलिस के जवानों को भी प्रशिक्षण देती हैं। सीमा राव के पति दीपक राव भी उनकी सहायता करते हैं। सीमा के पति दीपक राव लगभग 15 हजार जवानों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। सीमा कॉम्बेट शूटिंग इंस्ट्रक्टर हैं, जो गेस्ट ट्रेनर के रूप में जवानों को ट्रेनिंग देती हैं।

सीमा स्वतंत्रता सैनानी प्रोफेसर रमाकांत की बेटी है। सीमा ने क्राइसिस मैनेजमेंट कॉलेज से MBA की डिग्री प्राप्त की है। सीमा PHD होल्डर भी हैं। सीमा सुपर वुमन मिस इंडिया वर्ल्ड की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।