आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > हैदराबाद की 8000 मस्जिदों से हटेंगे लाउडस्पीकर

हैदराबाद की 8000 मस्जिदों से हटेंगे लाउडस्पीकर

कोच्चि: केरल सुन्नी महालु फेडरेशन ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगाने की अपील की है। इस फेडरेशन से 8, 000 मस्जिद कमिटियां जुड़ी हैं। फेडरेशन की कोझिकोड़ में बैठक हुई थी।इस बैठक में बात हुई कि लाउडस्पीकर के कराण हमें शोर पैदा नहीं करना चाहिए। इसका इस्तेमाल सीमित रूप से होना चाहिए।

प्रार्थना और घोषणाओं से ज्यादा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। हैदराबाद में हुआ हमला भी इनके बंद होने का कारण माना जा रहा है। फेडरेशन में कहा कि हमें उन कार्रवाइयों से दूर रहना चाहिए जिनसे सांप्रदायिक सद्भावना को नुकसान पहुंचता है। फेडरेशन के जनरल सेक्रटरी और मुस्लिम लीग के सुप्रीमो पनक्कड़ हैदर अली शिहाब थांगल ने कहा कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। फेडरेशन की इस अपील का कई मुस्लिम नेताओं ने स्वागत किया है।

Top