AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुआ आत्मघाती बम विस्फोट, 10 लोग मारे गये

दमिश्क: कफारसुसेह क्षेत्र जो कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में है वहां पर एक आत्मघाती बम विस्फोट होने के कारण 10 लोग मारे गये हैं और 17 लोग घायल हैं. मुहाफजा स्पोर्ट क्लब के पास जो कि कफारसुसेह में है, वहां पर दो आत्मघाती हमला करने वालों ने खुद को उड़ा लिया.

सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में घटनास्थल पर खून से सनी दीवारें, जली हुई कारें दखी जा सकती हैं. पुलिसकर्मी सड़कों पर राइफल लेकर घूम रहे हैं.

सीरियाई और उसके संबद्ध सीरियाई लड़ाके पश्चिमोत्तर दमिश्क में बराडा घाटी पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. यह विस्फोट मुख्य जल स्रोत एन फिजेह को सुरक्षित रखने के लिहाज से किया गया.