आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > अर्जेन्टीना में बस पलटने के कारण 19 लोगों की हुई मौत

अर्जेन्टीना में बस पलटने के कारण 19 लोगों की हुई मौत

19 people killed and 20 people injured due to a bus accident in argentina

मेंडोजा : बस पलट जाने के कारण अर्जेन्टीना में तकरीबन 19 लोगों की मौत हो गयी और 20 लोग घायल हैं. मेंडोजा से पड़ोसी देश चिली जा रही थी बस. यह दुर्घटना शनिवार के दिन हुई थी जब बस बहुत तेज़ गति से चल रही थी और एक मोड़ पर अनियंत्रित होने के कारण पलट गयी.

चिली की कंपनी टर्बस द्वारा संचालित बस में 40 लोग सवार थे दुर्घटना ब्यूनस आयर्स से करीब 1,000 किलोमीटर दूर एंडिस क्षेत्र में हुई थी. हादसे में बचे एक यात्री ने बताया कि बस की रफ्तार अधिक थी. दुर्घटना के समय बस की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई.

प्रांत के अवर स्वास्थ्य मंत्री ऑस्कर सागस ने स्थानीय समाचार एजेंसी को बताया कि 16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
बस में सवार यात्रियों में अर्जेटीना के 32 यात्री शामिल थे. अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना मेंडोजा के इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना है.

Leave a Reply

Top