आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > चीन में पांच साल की बच्ची ने उठाई पूरे घर की जिम्मेदारी

चीन में पांच साल की बच्ची ने उठाई पूरे घर की जिम्मेदारी

5 year old china girl do all household chores and takes care of her grandmother

बीजिंग: चीन में 5 साल की बच्ची की हिम्मत भरी दास्तान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

5 साल के बच्चे स्कूल जाते हैं और खेलते हैं. लेकिन चीन की नन्ही ईनाविंग अपनी दादी अौर परदादी की खिदमत करने के साथ साथ घर के सारे काम भी खुद ही करती है.

ईना जब सिर्फ 3 महीने की थी तभी उसके पिता को नामालूम वजह के कारण जेल हो गई थी. उसके बाद बच्ची की मां ने दूसरी शादी करली और उसको छोड़कर चली गई. अब वह अपनी दादी अौर उनकी 96 साल की मां  को  खाना देने, घर की सफाई करने के इलावा दोनों की सफाई सुथराई का भी ख्याल रखती है.

ईना एक दुश्वार पहाड़ी इलाके ज़वीन में रहती है और उसके पड़ोसी अपने खेतों से सब्जियां जमा करने देते हैं.

Leave a Reply

Top