AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ब्लैक सी के ऊपर हुआ क्रैश, रूसी सैन्य विमान TU-154

मॉस्को: एक सैन्य विमान TU-154 जो रूस में 91 यात्रियों को लेकर जा रहा था, वह ब्लैक सी के ऊपर क्रैश हो गया. इस सैन्य विमान ने रूस के दक्षिणी शहर एडलर से उड़ान भरी थी जिसके बाद वह विमान रडार की पहुँच से ग़ायब हो गया.

रूसी की समाचार एजेंसी RIA ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से खबर दी है कि शुरूआती डाटा से पता चलता है कि कुछ तकनीकी खराबी के चलते प्लेन क्रैश हुआ है. फिलहाल इतनी जल्दी रिपोर्ट की पुष्टि करना मुमकिन नहीं है.रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स का कहना है कि बचाव टीम ने ब्लैक सी में क्रैश साइट को ढूंढ लिया है.

विमान में सवार यात्रियों में 9 रूसी पत्रकारों के साथ कई कलाकार और सैनिक शामिल थे जो कि सीरिया में रूस के एयरबेस पर रूसी वायु सेना के साथ नए साल को मनाने के लिए जा रहे थे.