AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

इस व्यक्ति को UAE में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ा भारी, कट गया इतना ज्यादा चालान कि उड़ गए होश

बहुत ही ज्यादा अजीबो ग़रीब चीज़ें दुनिया में होती रहती हैं. यह चीज़ें लोगों का ध्यान अपनी ओर ज़रूर खींचती हैं.  UAE में कुछ ऐसी अद्भुत चीज़ हुई है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मामला कुछ ऐसा है कि यहाँ पर एक गाडी वाले पर लगभग 2 करोड़ 21 लाख रूपए का जुरमाना लगाया गया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि ये जो इतना मंहगा जुरमाना लगाया गया है वो यातायात के नियमों को तोड़ने के एवज में लगाया गया है ! चालक बहुत तेज स्पीड से गाड़ी चला रहा था !  वहां के पुलिस कमांडर इन चीफ ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि ये जो जुरमाना है वो अब तक का सबसे बड़ा जुरमाना है और वो भी एक ही व्यक्ति पर लगाया गया है !

रास अल खैमाह के सड़कों और राजमार्ग पर स्थापित राडारों द्वारा ये रिकॉर्ड किया गया है और उसी को ध्यान में रखते हुए ये जुरमाना निर्धारित हुआ है ! ऐसा बताया जा रहा है कि जुर्माने की जो राशी है उसमे सबसे ज्यादा चार्ज तेज गति से गाडी चलाने के लिए लगाया गया है और ये सब अब तक का सबसे बड़ा जुरमाना बताया जा रहा है !

पुलिस वालों का ये भी कहना है कि ये जुर्माने की राशी बहुत ज्यादा है तो उसे ध्यान में रखते हुए अभियुक्त को इस राशी को भरने के लिए 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जायेगा ! खलीज टाइम्स ने खबर को कवर करते हुए बताया कि इस तरह से गाडी  चलाने वाले को जो इतनी लापरवाही से गाडी चलाते हैं उन्हें यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए गाडी चलाने से प्रतिबंधित कर देना चाहिए ! ये न केवल खुद के लिए बल्कि सडक पर चलने वाले और भी लोगों के लिए खतरा है !