AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

महाराष्ट्र के बाद अब इस राज्य में भी बीजेपी को लगा तगड़ा झटका

गुरदासपुर जो कि पंजाब में है वहां पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती समाप्त हो गई है। कांग्रेस के उम्‍मीदवार सुनील जाखड़ ने इस चुनाव में 1,93,219 वोटों से शानदार जीत हासिल की है।

जबकि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को दूसरे और आम आदमी पार्टी(AAP) को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा है। यह परिणाम बीजेपी और AAP के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। इस उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर को मतदान हुआ था।

गुरदासपुर लोकसभा सीट दिवंगत नेता और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से खाली हुई थी। कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को मैदान में उतारा था। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़, बीजेपी के उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया के बीच था।