आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > लखनऊ के बाद अब कानपुर में भी चिकन मटन खाना हुआ हराम

लखनऊ के बाद अब कानपुर में भी चिकन मटन खाना हुआ हराम

after lucknow yogi government banned chicken and mutton in kanpur as well

लखनऊ के बाद अब कानपुर में भी योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों और अवैध गोश्त की दुकानों पर बैन लगा दिया है और भैंस का गोश्त, मटन का गोश्त और चिकन के बिक्री के लाइसेंस रद्द कर दिये हैं। 21 मार्च को ही गोश्त के सभी लाइसेंस रद्द कर दिये गए थे, ऐसा बताया है पशु चिकित्सा अधिकारी ए के सिंह ने।

अब नए लाइसेंसों को निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे दुकान चलाने वाले मांस विक्रेता अवैध रूप से जानवरों को अपनी दुकानों के अंदर ही काट रहे थे। 21 मार्च को हमें दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं लेकिन हमारे पास उन्हें लागू करने के लिए मानवशक्ति का अभाव है, इसलिए हमने सभी लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।

 सिंह ने कहा कि हम इन सभी छोटी दुकानों को बंद को जबरन बंद नहीं करा सकते क्योंकि इससे तनाव उत्पन्न हो जाएगा। हम नए लाइसेंस जारी करेंगे और धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में सुधार आएगा।

Leave a Reply

Top