AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एयरटेल का बेहद शानदार ऑफर, पूरे साल मुफ्त 4जी डाटा और फ्री कालिंग

नई दिल्ली। एयरटेल लाई है एक बहुत ही शानदार ऑफर। इस ऑफर के तहत यूज़र्स को पूरे एक साल तक फ्री डाटा मिलेगा। इस प्लान के अनुसार कंपनी यूज़र्स को पूरे 120 जीबी फ्री डाटा देगी। यूज़र्स को एक महीने में 10 जीबी डाटा मिलेगा। यह बहुत ही अच्छा ऑफर है एयरटेल की तरफ़ से।

क्या है Airtel myPlan Infinity?

इस प्लान के तहत 949 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक का प्लान है। कंपनी ने बताया कि यूजर चाहे कोई भी प्लान लें उसे 10 जीबी 3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। इस हिसाब से अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पूरे साल में यूजर को 120 जीबी डाटा मिलेगा।

भारती एयरटेल के ऑपरेशन्स डायरेक्टर अजय पुरी ने कहा कि आईफोन 7 के साथ यूजर्स अब एयरटेल के डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान का मजा लाभ उठा सकते हैं। iPhone 7 और 7 Plus सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। ये तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ आते हैं जैसे 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। इसके अलावा जेड ब्लैक कलर में उपलब्ध ये फोन दो वेरिएंट में आएगा एक 128 जीबी और दूसरा 256जीबी।