AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अखिलेश यादव ने जारी किया समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र, मुलायम और शिवपाल मौजूद नहीं

लखनऊ/नई दिल्‍ली: समाजवादी पार्टी ने आज के दिन अपना घोषणा पत्र यूपी विधानसभा चुनाव के लिये जारी किया है. मेनिफेस्टो भी जारी किया गया है पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव के अलावा पार्टी के अन्‍य नेताओं के द्वारा. जब घोषणा पत्र जारी किया गया था तब मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव मौजूद नहीं थे.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव में अपने वादों से बढ़-चढ़कर काम किया. साथ ही उन्होंने विरोधी पार्टियों बीएसपी, बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार पत्थरों वाली सरकार थी… जो पूछने पर कुछ बोलते ही नहीं. वहीं बीजेपी पर वार करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कभी योग करवा देती है तो कभी झाड़ू पकड़ा देती है, लेकिन विकास के वादे तो केंद्र की बीजेपी सरकार भूल गई है. इसके बाद अखिलेश ने अपने सरकार के काम का ज़िक्र किया… और आने वाले दिनों में जो काम वो करेंगे उसका भी.

हालांकि इस दौरान अखिलेश यादव ने मंच से सपा के कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कोई ऐलान नहीं किया. वैसे सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस का समाजवादी पार्टी से गठबंधन लगभग तय है. कांग्रेस को 105 सीटें मिलेंगी.

अखिलेश यादव द्वारा कही गईं मुख्‍य बातें…