आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया कमाल, बना डाला रोबोट

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया कमाल, बना डाला रोबोट

amu students are very intelligent and made a robot that can perform complex tasks

अलीगढ़: रोबोट जो इंसान की तरह चाल चलते हैं वह कुछ काम ऐसे भी कर सकते हैं जो इंसान नहीं कर पाते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र इस फील्ड में काफी आगे हैं और ऐसे ही रोबोट बना रहे हैं और अपना हुनर दिखा रहे हैं।

एएमयू के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के बीच पिछले दिनों ‘लाइन फॉलोवर कंपटीशन’ का मुकाबला हुआ था। जिसमें इंजीनियरिंग के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सभी टीम अपने-अपने रोबोट के साथ मुकाबले में उतरीं। इस मुकाबले में रोबोट को एक चार्ट पर टेडी-मेढ़ी बनी काली पट्टी से ही होकर आखिर तक पहुंचना था। जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र हर्षुल गुप्ता और मानसी अग्रवाल के रोबोट ने अपने ग्रुप में बाजी मार ली। उनके रोबोट ने लाइन पर भटके बिना मंजिल हासिल कर ली। जबकि द्वितीय वर्ष के ग्रुप में छात्रा गुलफ्शां, हबीबा खान और कैफ अहमद के रोबोट ने बाजी मारी। रोबो क्लब से जुड़े छात्रों ने बताया कि रोबोट में सेंसर लगाए गए हैं, जो काली पट्टी को रीड कर लेता है। जहां काली पट्टी खत्म होती, वहां से रोबोट खुद ही मुड़ जाता।

Leave a Reply

Top