AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

नजीब जंग के इस्तीफे से हैरान हैं अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफे से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैरान हैं. केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा ‘मैं नजीब जंग के इस्तीफ़ा देने के कारण बहुत चकित हूँ. मैं उनको उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ’. नजीब जंग ने भी अरविंद केज्रिवाल का धन्यवाद किया है. उन्होंने एक चिट्टी भी लिखी है जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया है. उन्होंने दिल्ली की जनता के सहयोग का भी धन्यवाद किया जो उन्होंने एक साल के समय के दौरान पाया.

यहां देखने वाली बात यह है कि अरविंद केजरीवाल के दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद से नजीब जंग के साथ उनके मतभेद किसी से छुपे नहीं हैं. जंग और आप सरकार के बीच के विवाद यहां तक बढ़ गए कि आम आदमी पार्टी को कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना पड़ा.

ऐसा माना जा रहा है कि नजीब जंग ने इन्हीं विवादों और मतभेदों के चलते तंग आकर इस्तीफा दे दिया. लेकिन जानकारों की मानें तो जंग के कार्यकाल की समय सीमा पूरी हो चुकी थी. हालांकि गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि एलजी के कार्यकाल की समय सीमा तय नहीं है और आम तौर पर दिल्ली में सभी एलजी तीन साल से कम ही समय तक इस पद पर बने रहे हैं. इस तर्क को समझा जाए तो तो नजीब जंग को तीन साल से ज्यादा हो चुके थे क्योंकि उनकी नियुक्ति जुलाई 2013 में हुई थी.

जंग ने अब शिक्षा के क्षेत्र में जाने की बात कही है, वहीं अगले एलजी के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं. दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव और अतिरिक्‍त सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की है. नजीब जंग के इस्‍तीफे के बाद यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.