आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > वीडियो: असदुद्दीन ओवैसी ने लाइव डिबेट के दौरान अंजना ओम कश्यप को जमकर धोया

वीडियो: असदुद्दीन ओवैसी ने लाइव डिबेट के दौरान अंजना ओम कश्यप को जमकर धोया

जैसा कि आप सब जानते हैं कि अंजना ओम कश्यप आज तक न्यूज़ चैनल की एक वरिष्ठ पत्रकार हैं. लेकिन वह हमेशा बीजेपी पार्टी का पक्ष लेती हैं.

असदुद्दीन ओवैसी

नीचे दी हुई वीडियो में अंजना ओम कश्यप असदुद्दीन ओवैसी से कह रही हैं,’जिन शब्दों का चयन होता है वह भावनाओं को आहत करती हैं और उन भावनाओं को भड़काती हैं. यह साफ सुनाई दे रहा है आपकी बातों में. जवाब दीजिये.’

इसकें बाद असदुद्दीन ओवैसी जवाब देते हैं,’मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपको मेरी तक़रीर में कौनसा ऐसा शब्द या जुमला खराब लगा? मुझे बता दीजिये आप. अगर मैं आपसे और मुल्क से कह रहा हूं.’

इसके बाद अंजना कहती है,’जब आप कहते हैं कि हमारे लाशों पर इस देश की राजनीति आगे बढ़ रही है. आपकी उर्दू बहुत अच्छी है.

लेकिन आप जब लाशों जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा करना ग़लत है और इसकी आलोचना होनी चाहिए. और आपको तो लोगों को आपस में जोड़ने वाले शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए न कि अलग होने वाले शब्दों का.’

इसपर ओवैसी कहते हैं कि मैडम मुझसे ग़लती हो गई और आईंदा मैं जब भी पार्लियामेंट में बोलूंगा तो ज़रूर आपसे मशौरा कर लूंगा. आप मेरी बात सुन लीजिये कि उत्तर प्रदेश में जो भी गड़बड़ हुई और जो भी लड़ाई हुई है.

उसे न्यूज़ चैनल पर भी दिखाया गया. तो क्या आपकी यह ज़िम्मेदारी नहीं बनती कि यह सारी चीज़ें आपको टीवी पर नहीं दिखानी चाहिए थी.

असदुद्दीन ओवैसी ने यह बात भी कही कि जहां-जहां चुनाव हुए वहां पर तकरीबन 600 सांप्रदायिक दंगे हुए. 

इसके बाद अंजना ओवैसी से कहती हैं कि इन सारी चीज़ों पर आपको जनता से मशौरा करने की जरूरत है. हमें जब खबर मिलती है तो वह हम अपने चैनल पर दिखाते हैं.

लेकिन भावनाओं को भड़काना यह नहीं करते.

देखें वीडियो:-

Leave a Reply

Top