आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बाबा रामदेव ने बाढ़ पीड़ितों को बांटे पतंजली के एक्सपायरी वाले सामान

बाबा रामदेव ने बाढ़ पीड़ितों को बांटे पतंजली के एक्सपायरी वाले सामान

baba ram dev company patanjali is serving expiry things to the flood victims

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि जो कि शुद्धता का दावा करती है उसने बाढ़ पीड़ितों को एक्सपाइरी सामान बांटा है जिसपर काफ़ी बवाल मच गया है।

 

असम के स्थानीय न्यूज़ चैनल टाइम 8 के मुताबिक मजुली गाँव में पतंजलि के बाद पीड़ितों के लिए 12 लाख रुपये का राहत सामान भेजा है।
लेकिन इसे इस्तेमाल करने वाले को लोगों को फायदा कम और नुक्सान ज्यादा हो गया है। क्योंकि इस सामान में से ज्यादातर एक्सपायर हो चुका है।

 

वहीं मीडिया में ये खबर भी आई है कि इस सामान को इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग बीमार पड़ गए हैं।

 

इस बात की पुष्टि मजुली जिला शाखा प्रमुख रोहित बरुआ ने मीडिया से करते हुए कहा है कि वहां 30 अगस्त को बाढ़ पीड़ितों को बांटे गए सामान में से ज्यादातर एक्सपायर हो चुका है या ज्यादातर एक्सपायर होने वाला है। जिनमें दूध पावडर और जूस भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में हम लोगों ने यह नोटिस नहीं किया और सारे सामान बाढ़ पीड़ितों में बांट दिए लेकिन जब कुछ युवकों ने इसकी शिकायत जिला आयुक्त से की, तब इस बात का खुलासा हुआ।

इस सन्दर्भ में  टाइम 8 के वीडियो में दिख रहा है कि जिन सामानों पर एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2016 लिखा है, उसे भी बाढ़ पीड़ितों के बीच बांट दिया गया।

Leave a Reply

Top