AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बीएसएनएल का धमाकेदार ऑफर, उतनी ही कीमत में दोगुना डाटा

नई दिल्ली: बीएसएनएल लाया है अपने यूज़र्स के लिए एक बेहद शानदार ऑफर. इस ऑफर के तहत यूज़र्स को दोगुना डाटा मिलेगा.

बीएसएनएल ने एक बयान में कहा, ‘‘त्यौहारों के दौरान देश भर में चार नया डाटा एसटीवी प्लान पेश किया गया है. इसकी इसकी वैलिडीटी 365 दिन है जिसमें 10 से 31 अक्टूबर 2016 तक दोहरा डाटा मिलेगा.’’ इस पेशकश के तहत 1,498 रुपये में 9 जीबी डाटा के बदले 18 जीबी डाटा मिलेगा. 2799 रुपये में 18 जीबी के बजाए 36 जीबी और, 3,998 रुपये में 30 जीबी के बदले 60 जीबी और 4,498 रुपये में 40 जीबी के बजाए 80 जीबी डाटा मिलेगा.

बीएसएनएल के निदेशक आर के मित्तल ने कहा, ‘‘कंपनी अपने ग्राहकों को भरोसेमंद और सस्ती सेवाएं देने के लिये प्रतिबद्ध है.’’