आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > सीबीआई ने पीएनबी की इस ब्रांच को किया सील, रातभर चली थी छानबीन

सीबीआई ने पीएनबी की इस ब्रांच को किया सील, रातभर चली थी छानबीन

मुंबई। हम आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में हुई 11 हजार 400 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने पीएनबी की मुंबई में ब्रैडी रोड शाखा सोमवार को सील कर दिया। हम आपको यह भी बता दें कि सीबीआई ने रविवार को यहां गहन तलाशी अभियान चलाया और महाप्रबंधक स्‍तर के अधिकारियों सहित बैंक के 5 अधिकारियों से पूछताछ की थी।

cbi सीबीआई sealed pnb branch

बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम में रात भर बैंक में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला है। आपको बता दें कि नीरव मोदी और गीतांजलि ज्‍वेलर्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी की संलिप्‍तता वाले इस घोटाले की शुरुआत पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी रोड शाखा से ही हुई थी।

CBI बैंक की शाखा में घोटाले की धनराशि और गहराई का पता लगाने के लिए हजारों दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड्स की भी जांच कर रही है। सीबीआई ने पूरी बैंक को अपने नियंत्रण में लेकर रातभर जांच पड़ताल की। इसके बाद सोमवार सुबह बैंक को सील कर दिया।

Image result for pnb sealed

 

Leave a Reply

Top