आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > गुजरात चुनाव: ईवीएम मशीन के खिलाफ कांग्रेस ने उठाया यह बड़ा कदम

गुजरात चुनाव: ईवीएम मशीन के खिलाफ कांग्रेस ने उठाया यह बड़ा कदम

गुजरात चुनाव चल रहे हैं और जल्द ही इसके नतीजे भी घोषित किये जायेंगे| ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने की खबर कई जगह से आ रही है और इसके लिए लोग बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं| गुजरात चुनाव में कांग्रेस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है और इसके लिए कांग्रेस ने कुछ बड़े कदम उठाए हैं|

congress against evm machines in gujarat elections गुजरात चुनाव

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से गुजरात चुनाव के लिए स्ट्रोंग रूम में जैमर लगाने की मांग की है| वहीं दूसरी ओर भाजपा ने भी अपनी मांग रखते हुए कहा है कि उसे और भी ज्यादा हैलीपैड की जरूरत है|

कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को दे रही है ट्रेनिंग

कांग्रेस इस चुनाव में कोई भी लापरवाही नहीं चाहती है इसलिए कहा है कि चुनाव में प्रयोग होने वाली मशीनों में से पांच प्रतिशत मशीनों की चाहे हजार बार जांच करनी पड़े तो भी करो और कांग्रेस ने इस जांच के निर्देश भी दिए है |

इस चुनाव में कोई खामी न रहे इसलिए EVM के इस्तेमाल को केर ट्रेनिंग दी जारही है |कांग्रेस भी अपने सारे उम्मीदवारों को EVM की हर एक बारीकी से रूबरू करा रही है और इस संदर्भ में ट्रेनिंग भी दे रही है |

गांधीनगर में जो चुनाव आयोग का दफ्तर है वहां पर रोज ही कोई न कोई नयी मांग पहुँच रही है | काग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देने के लिए सॉफ्टवेर इंजीनियर्स और NGO की मदद भी ली है |

ट्रेनिंग लेकर आये उम्मीदवार ने बताया ये सब

इस evm सेशन में जो ट्रेनिंग कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को दिलवा रही है उसमे ट्रेनिंग लेने गये भावीन परमार ने बताया कि उन्हें evm मशीनों की सील को अच्छी तरह चेक करने के लिए कहा गया है |

ऐसे भी निर्देश उनको मिले हैं कि evm मशीन में वो ये भी चेक करें कि कहीं मशीन में कांग्रेस के चिन्ह के सामने कोई सफ़ेद पर्ची जैसा कुछ न लगा हो | कांग्रेस को इस बात का शक है कि भाजपा चुनावों में गड़बड़ कर सकती है इसलिए उसने चुनाव आयोग को तमाम प्रकार के सुझाव भी दिए हैं |

चुनाव आयोग अभी भी मानने को तैयार नहीं

इसी मामले में कांग्रेस  के नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि यूपी चुनावों के बाद आशंकित हैं और वो सभी केन्द्रों और बूथों पर 25 फीसदी VVPAT मशीनों की जाँच चाहते हैं | वहीँ चुनाव आयोग ये दावा कर रहा है कि EVM मशीन के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं हो सकती है क्योकि उसको हर तरीके से जांच करने के बाद ही भेजा गया है |

देखिये वीडियो:-

Leave a Reply

Top