AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सिर्फ दो दिन में की 30 करोड़ की कमाई, अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ ने

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ ने सिर्फ दो दिन में 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. तरण आदर्श जो कि ट्रेड एनालिस्ट हैं उन्होंने ट्वीट किया है कि फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ ने शुक्रवार को 13.20 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि शनिवार को 17.31 करोड़ रुपये की कमाई की और इस तरह से इस फिल्म ने दो दिन में कुल मिलाकर 30.51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. तरण आदर्श ने अपने इस ट्वीट में यह भी कहा है कि इस बात कि संभावना बहुत ज्यादा है कि यह फिल्म रविवार के दिन अधिक कमाई कर सकती है.

‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार जॉली मिश्रा नाम के एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो क्रिमिनल लॉ में बड़ा नाम कमाना चाहता है. हुमा कुरैशी जॉली की पत्नी पुष्पा पांडे की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अनु कपूर एक भ्रष्ट और ताकतवर वकील की भूमिका में हैं जबकि सौरभ शुक्ला जस्टिस सुरेंद्रलाल त्रिपाठी के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं कुमुद मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं.

‘जॉली एलएलबी 2’ को साल 2013 में आई अरशद वारसी और अमृता राव की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल कहा जा रहा है, हालांकि फिल्म के रिव्यू में प्रशांत शिशौदिया ने लिखा है कि दोनों फिल्मों की कहानी का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है, कलाकार और कहानी सब अलग हैं. केवल दोनों फिल्मों का नाम एक जैसा है.