aajnewsindia.com
जानें कैसे पैदा होगी पानी के बूंदों से बिजली, इस अनोखे आविष्कार से - AAJ News India
नई दिल्ली: ‘भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ की शुरुआत हो गयी है. ‘डीएसटी इंस्पायर’ नाम का प्रोग्राम भी चलाया गया है विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा. इस प्रोग्राम के तहत शोध और नई पद्धति पर भी ज़ोर दिया जाएगा. यह विज्ञानं महोत्सव पांच दिन चला जिसमे एनपीएल के वैज्ञानिक डॉ आरके कोटनाला और उनकी सहयोगी...