AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

आज है पहले टेस्ट का तीसरा दिन, भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा अपना हुनर

राजकोट। आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन है। इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी का स्कोर 537 तक पहुंचा दिया और दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय ओपनर्स ने बिना किसी नुकसान 63 रन बना लिए थे।

आज सबकी नजरें भारतीय बल्लेबाजों पर टिकी होंगी। सबसे अहम होगी सलामी जोड़ी की साझेदारी जो इस समय पिच पर टिके हुए हैं। दूसरे दिन के अंत तक दोनों (गौतम गंभीर और मुरली विजय) ने अर्धशतकीय साझेदारी को अंजाम देते हुए बिना कोई नुकसान भारत का स्कोर 63 रन तक पहुंचा दिया लेकिन अब भी टीम इंडिया को लंबा सफर तय करना है क्योंकि भारत अब भी 474 रन पीछे है। गंभीर 28 रन और विजय 25 रन बनाकर टिके हुए हैं।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा को शीर्ष क्रम पर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी क्योंकि मैच के तीसरे दिन आज इंग्लिश गेंदबाज भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा मौका नहीं देंगे। इंग्लैंड के स्पिनर्स और उनके तेज गेंदबाज सभी फॉर्म में हैं, ऐेसे में उनका तोड़ निकालना बड़ी चुनौती होगी।