AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

लालू यादव: बाबा रामदेव ने गाय का चारा खाने वालों को जबरदस्ती गोमूत्र पिलाया

लालू प्रसाद यादव जो कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा है कि पहले बाबा रामदेव ने हमें मेडिटेशन कराया। उसके बाद भ्रामरी कराया। उसके बाद बाबा रामदेव ने अनुलोम-विलोम भी कराया। जो योग बाबा रामदेव ने लालू को सिखाया उसको लालू ने मीडिया के सामने किया और लालू ने यह बात भी कही कि लोग आज के समय में योग को पूरी तरह भूल चुके हैं। इसको दुबारा बाबा रामदेव ने याद दिलाया है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि विदेशी कंपनियों से अच्छा प्रोडक्ट तो बाबा रामदेव का ही है. इसलिए आज लोग बाबा रामदेव से जलते हैं. बाजार के साबुन में सोडा बहुत आता है. जबकि बाबा रामदेव के साबुन में गाय का दूध मिला हुआ है. और हम इसे इस्तेमाल करेंगे।

बाजार में घटिया किस्म के कॉस्मेटिक लोग बेच रहे हैं. इसलिए हम बाबा के परमानेंट ब्रान्ड एंबेसडर हैं. लालू जी ने कहा है कि रामदेव के अच्छे प्रॉडक्ट की बजह से कई लोगों की दुकाने बंद हो गई. इसी कारण सब उनसे जलते हैं. उनके खिलाफ कई साजिशें भी की जा रही हैं।