आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अब पायें 1 करोड़ रुपये तक का इनाम, डिजिटल पेमेंट करने पर

अब पायें 1 करोड़ रुपये तक का इनाम, डिजिटल पेमेंट करने पर

lucky grahak yojna launched by modi government to promote digital payment

नई दिल्ली: भारत के इकॉनमी को कैशलेस(नकदीरहित अर्थव्यवस्था) बनाने की भरपूर कोशिश कर रही है सरकार. इसके लिए मोदी सरकार ने शानदार इनामों की घोषणा की है. सरकार की ओर से ग्राहकों और व्यापारियों के लिए लकी ग्राहक योजना और डिजी धन व्यापारी योजना शुरू की गई हैं. इन योजनाओं के बारे में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने आज के दिन जानकारी दी है.

कुछ ख़ास बातें

  1. सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये दैनिक, साप्ताहिक और एक बड़ा पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
  2. ‘लकी ग्राहक योजना’ के तहत रोज 15000 विजेताओं का चयन होगा. हर विजेता को 1000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा.
  3. इस योजना के तहत एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट्स कमिशन ऑफ इंडिया की ओर से क्रिसमस के त्योहार यानी 25 दिसंबर से ये पुरस्कार दिए जाएंगे
  4. सरकार की यह योजना 100 दिन तक चलेगी.
  5. ‘डिजिटल धन व्यापारी योजना’ में कारोबारियों के लिए ईनाम रखा गया है. यह योजना भी 25 तारीख से ही शुरू की जा रही है.
  6. व्यापारी योजना के तहत हर हफ्ते 7 हजार अवॉर्ड दिए जाएंगे और अवॉर्ड में अधिकतम 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी.
  7. 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रॉ निकाले जाएंगे. इनमें विजेताओं को 1 करोड़ रुपए, 50 लाख रुपए और 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
  8. प्राइवेट कार्ड- वॉलेट इस योजना में शामिल नहीं हैं. 3000 से ज़्यादा की पेमेंट भी इस योजना में शामिल नहीं है.
  9. 50 रुपए से 3000 रुपए तक की पेमेंट करने वालों के लिए योजना लाई गई है
  10. उपभोक्ता और कारोबारियों को ई-पेमेंट्स के प्रयोग के लिए प्रोत्साहन देने के लिए 340 करोड़ रुपये के बजट की ये योजनाएं पेश की गई हैं.

Leave a Reply

Top