आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के इन दो शहरों में मास पर लगाया पूरी तरह से रोक

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के इन दो शहरों में मास पर लगाया पूरी तरह से रोक

मथुरा और वृंदावन को पवित्र शहर बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों शहरों को टूरिज्म स्टेट बनाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। साथ में उन्होंने इसकी एक अधिसूचना भी जारी की है।

yogi योगी आदित्यनाथ bans meat in two cities of up

प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मथुरा श्री कृष्ण तो वृंदावन राधा रानी की जन्म स्थली है इसलिए यहां बहुत से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और यहां पर उनकी पूजा करते हैं। इसलिए इन जगहों को पवित्र घोसित कर दिया है।

मथुरा और वृंदावन को धार्मिक नगरी का दर्जा देने का मतलब है कि अब इन जगहों पर मास मछली का न तो सेवन होगा और न ही इन्हें बेच जाएगा बल्कि अगर किसी ने ऐसा किया तो उसे इसका अपराधी मानकर जुर्माना देना होगा।

Leave a Reply

Top