AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वीडियो: मुस्लिम स्कॉलर ने अंजना ओम कश्यप को जमकर लगाई फटकार, अंजना की बोलती हो गई बंद


अंजना ओम कश्यप, एक तेज़तर्रार और बेखौफ पत्रकार हैं. हल्ला बोल और स्पेशल रिपोर्ट, उनके दो सबसे पुराने और लोकप्रिय कार्यक्रम हैं. पत्रकार के रूप में दशकों के अनुभव के साथ अंजना निर्भिक और आक्रामक अंदाज़ के साथ खबरों को सामने रखती हैं. धारदार सवालों की बौछार अंजना की पहचान है. राजनीति से जुड़ी खबरों पर अंजना की धमक है.

अंजना ओम कश्यप ने कई आम और विधानसभा चुनाव देश के कोने-कोने में जाकर कवर किए हैं. ना सिर्फ ग्राउंड रिपोर्ट बल्कि आम जनता के साथ लाइव शो के ज़रिए अंजना ने देश की नब्ज़ हर चुनाव में जनता तक पहुंचाई है.

हर चुनाव में हज़ारों किलोमीटर तक अंजना का चुनावी कारवां चलता है जो टटोलता है ज़मीन पर जनता का मिज़ाज. अपने शो राजतिलक के ज़रिए अंजना ने टीवी पत्रकारिता में ये साबित किया है कि जमीन की हकीकत कई बार स्टूडियो की हवा-हवाई बातों से मुखतलिफ होती हैं.

एक ऐसे वक्त पर जब पत्रकारिता सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से गुज़र रहा है, अंजना का मंत्र है धारदार पत्रकारिता, जो मुद्दे के साथ समझौता कभी ना करे.

देखें वीडियो:-