AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

यूपी में मुसलमानों पर आई आफ़त, लाउडस्पीकर पर अज़ान न देने की मिली धमकी

अब तो मुसलामानों पर खूब आफत आ रही है, अल्लाह रहेम करे। यह खबर जियानगला गांव की है, यहाँ की दो मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर नमाज़ होने से मना कर दिया गया है और इसके लिए बाकायदा पर्चे भी बांटे गए हैं जिसमे यह बात साफ़ साफ़ लिखी है. पर्चे में यह बात लिखी हुई है कि मुसलमान मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर नमाज़ अदा करना छोड़ दें नहीं तो उनको मस्जिदों में नमाज़ अदा करने नहीं दिया जाएगा. जहां पत्र समाप्त हुआ वहां पर ‘सभी हिन्दू’ लिखा हुआ है.

यह घटना सुभाषनगर क्षेत्र में गुरुवार रात की है लेकिन इस बारे में अगली सुबह तब पता चला जब मस्जिद के पास ये पैम्फ्लट नजर आए, पैम्फ्लट में लिखा गया है,’मुस्लिमों को स्वयं व्यवहार करना सीखना चाहिए। अब हमारी सरकार सत्ता में आ गई है। नमाज के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना बंद करो नहीं तो हम दोनों मस्जिदों में नमाज होने नहीं देंगे। यह मात्र धमकी नहीं है।’

शहर के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली थी कि दोनों मस्जिदों के अंदर भड़काऊ पर्चे डाले गए हैं। इसी आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस शरारती तत्वों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।